बीकानेर। खाजूवाला के बीएसएफ से गायब हुए जवान के बारे में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। हालांकि 16 फरवरी से गायब हुआ 157 वीं बटालियन का जवान करण शर्मा अभी तक नहीं मिल पाया है।
16 फरवरी शाम सात बजे की हाजरी में जब जवान अनुपस्थित पाया गया तो अधिकारियों द्वारा जांच-पड़ताल की गई। ये जवान किसी सीनियर को बताए बिना ही कैम्पस से बाहर चला गया था। अगले दिन यानी 17 फरवरी दोपहर 2 बजे बीएसएफ के निरीक्षक मनीष कुमार ने खाजूवाला थाने में जवान की गुमशुदगी दर्ज करवाई।
जवान की तलाश में खाजूवाला पुलिस ने पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि करण इससे पहले भी दो बार बिना बताए गायब हुआ था। जब जवान की पोस्टिंग पंजाब में थी तब कुछ दिनों के लिए तथा जम्मू-कश्मीर में पोस्टिंग के दौरान दो महीने तक इसी तरह गायब हुआ था जो अपने आप ही लौट आया था। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वह अपनी पत्नी से मिलने गया हो। दरअसल, जवान की दो शादियों की बात पुलिस के सामने आई है। जिनमें पहली पत्नी से एक लड़की है, पहली पत्नी को वह छोड़ चुका था। वहीं दूसरी पत्नी बटालियन में उसके साथ ही रहती है जिससे उसे एक बच्चा है।सूत्रों के अनुसार जवान करण सिंह निकलने से पहले दो महीने के घरेलू सामान आदि की व्यवस्था करके बैंगलोर जाने की बात कह रहा था। पुलिस को सूत्रों से यह भी पता चला है कि वह यहां से निकलने के बाद पंजाब में अपनी बहन से दस मिनट मिला था। मामले की जांच कर एचसी जे एल मीणा ने बताया कि जवान का मोबाईल नंबर बंद बताया जा रहा है, वहीं लोकेशन अभी तक पता नहीं चल पाए रही है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जवान की दूसरी पत्नी सहित उसके परिवार व बीएसएफ में पूछताछ कर रही है वहीं पहली पत्नी कहां रहती है ये अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं जवान के देशद्रोही गतिविधियों में लिप्त होने जैसी कोई बात भी नहीं लग रही है। पुलिस का अनुमान है कि गायब होने का कारण पत्नियों से जुड़ा हो सकता है।