बीकानेर। निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 65 वीं जयंती के अवसर पर 160 से ज्यादा निरंकारी सेवादारों ने 5 घंटे तक पीबीएम अस्पताल में सफाई की। संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा बीकानेर सहित देशभर के 765 सरकारी अस्पतालों में एक साथ-एक समय पर सफाई अभियान चलाया। पीबीएम अस्पताल में सुबह 7 बजे से सेवादार सफाई में जुट गए और दोपहर 12 बजे तक हर कोने कोने की सफाई की। इसके पूर्व अस्पताल परिसर में गुरु वंदना एवं स्मरण हुआ। जोनल इंचार्ज डॉ संध्या सक्सेना,क्षेत्रीय संचालक अशोक सक्सेना,सेवादल के अधिकारियों जे,पी,शर्मा,अरुण,पांडेय,तथा कमलेन्द्र मलहोत्रा के मार्गदर्शन में अस्पताल परिसर में सफाई अभियान के साथ पौधारोपण भी किया। इस मौके पर पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल,मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ लियाकत अली गौरी,डॉ मनोज मीना,मंजूर अली सहित अस्पताल सहित बड़ी संख्या में डॉक्टर्स एवं जिला अस्पताल का स्टॉफ उपस्थित था। इस अवसर पर डॉ. पी के बेरवाल ने कहा कि निरंकारी मिशन जो यह सफाई अभियान और पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण कर रहे हैं निश्चित रूप से सराहनीय प्रयास है हम सबको मिलकर सभी सामाजिक संस्थाओं को मिलकर स्वच्छ भारत अभियान में शामिल होना है। जोनल इंजार्च डॉ संध्या सक्सेना ने कहा कि बाबा हरदेव सिंह जी महाराज का सपना था कि हमारा द
Related Posts
अवैध कब्जा, चला पंजा
बीकानेर। नगर विकास न्यास ने बधुवार सुबह व्यास कॉलोनी क्षेत्र में बनी एक निजी अस्पताल…
गीता,रामायण पाठी स्व.रामादेवी की स्मृति में अरुंधती ऋषिका सम्मान
बीकानेर। समाजसेविका गीता रामायण की प्रचारक स्व.रामा देवी शर्मा की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर…
Women’s T20 World Cup: सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए आज मैच भारत को जीतना जरूरी, ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का सामना आज ऑस्ट्रेलिया से होगा। हरमनप्रीत…
