जान से मारने की धमकी

बीकानेर। वाट्सअप पर जान से मारने की धमकी, अश£ील मैसेज-वीडियो व पत्नी के फोटो व रिकॉर्डिंग भेजने का मामला सामने आया है। नोखा थाने में गुरूवार शाम को जेगला निवासी 32 वर्षीय हंसराज विश्रोई ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया है कि पिछले एक साल से उसके वाट्सअप नंबर पर दो अलग-अलग नंबरों से अश£ील मैसेज-वीडियो व जान से मारने की धमकियां आ रही है। यहां तक कि परिवादी की पत्नी के फोटो व रिकॉर्डिंग भी आरोपी द्वारा भेजी जा रही है। उसने शिकायत की है कि आरोपी को फोन करने पर गंदी गालियां व धमकी देता है मगर नाम नहीं बताता। परिवादी ने आरोपी के नंबर 9518882363 व 7494993431 बताएं हैं। पुलिस ने प्राथमिक जांच के आधार पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 504, 506 व 66 ई आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। मामले की जांच सीआई मनोज शर्मा कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *