दिल्ली के ठग ने बीकानेर में की करोड़ों रूपयों की चालीस ठगी कोटगेट थाने में एक और मामला दर्ज

बीकानरे। बीकानेर के हीरा-जवाहरात व्यापारियों से करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाली राशिद खान की चालीस वारदातें सामने आ चुकी है। वहीं चार नए नाम भी उजागर हुए हैं। आरोपी राशिद खान के खिलाफ बुधवार को एक और बड़ा मुकदमा कोटगेट थाने में दर्ज हुआ। मुकदमा बीदासर बारी निवासी बजरंग सोनी व हनुमानहत्था निवासी जगदीश सोनी ने कोर्ट के माध्यम से करवाते हुए बताया है कि दिल्ली के मयूर विहार निवासी मो. राशिद खान व अन्य चार आरोपियों ने मिलकर अलग-अलग सैंतीस मदों में कुल एक करोड़ अठावन लाख सात हजार रूपए की ठगी की है। मामले में राशिद खान के साथ दिल्ली के मयूर विहार का फैजल व नाजिम और बीकानेर के रानी बाजार पट्टी पेड़े का माजिद व साजिद शामिल बताए जा रहे हैं। उल्लेख्रनीय है कि राशिद खान के बारे में पहला मुकदमा कोटगेट थाने में जनवरी माह में मनदीप सोनी ने दर्ज करवाया था। सत्तर लाख की धोखाधड़ी के इस मामले में कोटगेट पुलिस ने टीम गठित कर यूपी से दिल्ली आते वक्त आरोपी को दबोचा था। जिसके बाद 5 फरवरी को नयाशहर थाने में भी इसी आरोपी के खिलाफ बीकानेर के ही दिलीप सोनी ने 65 लाख की धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया। अगले ही दिन यानी आज बुधवार को कोटगेट थाने में एक और मुकदमा दो लोगों ने एक करोड़ अठावन लाख सात हजार की धोखाधड़ी का दर्ज करवाया है। अब तक सामने आए मामलों के अनुसार लगभग 2.94 लाख की धोखाधड़ी उजागर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि आरोपी बीकानेर के व्यापरियों को ज्यादा दाम का लालच देकर गहने खरीदता है जिसके बाद पैसे देने से इनकार कर देते है।  बता दें कि फ्लिहाल आरोपी कोटगेट थाने की रिमांड पर चल रहा है। कोटगेट थाने की रिमांड पूरी होने पर आरोपी को नयाशहर पुलिस रिमांड पर लेगी। सूत्रों के अनुसार बीकानेर से और भी व्यापारी ठगी का खुलासा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *