फसल खराबा की गलत गिरदावरी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंची टीम

महाजन । कस्बे के समीपवर्ती ग्राम रामबाग ,अर्जुनसर व मिठडिया सहित कई गांवों में अकाल होने के बावजूद पटवारी द्वारा जमाना दर्शाने को लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश था । जिसको लेकर भारतीय किसान संघ के नेतृत्व में जिला कलेक्टर बीकानेर को शिकायत कर मामले की जांच करने की मांग की गई थी ।
 जिला कलेक्टर बीकानेर के निर्देश पर फसल खराबा के मामले की जांच के लिए 5 सदस्य की  टीम  रविवार को महाजन पहुंची। मामले की जांच करने पहुंचे अधिकारियों से ग्रामीणों ने रामबाग में वार्ता हुई जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों गांव रामबाग, चक सुरतपुरा, चक रणजीतपुरा, घेसूरा, चक भंवरिया, मीठडिया ,चक अर्जुनसर ,रानीसर, अर्जुनसर स्टेशन ,चकजोड ,चकअसरसर,रामसरा ,फुलेजी, खानीसर ,कपूरीसर आदि गांव में चूंकि 100त्न फसल का खराबा हुआ था।  मगर पटवारी ने इस खराबे की गिरदावरी में 25 फ़ीसदी की दर्शाया। जिसको लेकर ग्रामीणों में खासा आक्रोश था ।जांच अधिकारियों और ग्रामीणों के बीच हुई वार्ता में ग्रामीणों ने पटवारी पर संवेदनहीनता का आरोप लगाते हुए गलत गिरदावरी रिपोर्ट बनाकर गरीब किसानों पर कुठाराघात करने का आरोप लगाया। इसके अलावा ग्रामीणों ने पटवारी के आहम पूर्ण व्यवहार का भी आरोप लगाया और कहा कि हर छोटे छोटे काम के लिए भी चक्कर लगवाते  हैं। इसके अलावा कोई भी पत्रावली पर पटवारी रिपोर्ट करने मात्र को लेकर हर बार टरका देने का काम करते हैं। रविवार को जांच दल रामबाग में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच बैठकर वार्ता हुई तथा बाद में महाजन उप तहसील कार्यालय में बैठकर की वार्ता हुई। जांच दल के अधिकारी मदन सिंह यादव सहित 5 लोग पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों के बयान लिए और कहा कि आपकी बात उच्चाधिकारियों तक पहुंचा दी जाएगी। भारतीय किसान संघ के तहसील मंत्री विक्रम सिंह राठौड़, रामबाग के भागीरथ सारण, हरी राम पुनिया , जगदीश सहारण , रामनिवास सारण ,विनोद बाना  ,दौलत राम सारण , मदन लाल सारण,  बलबन सारण ,मनीराम पुनिया, हनुमान जस्सू ,महावीर सारण ,सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और जांच दल को क्षेत्र के हालात के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *