बीकानेर। लॉयनेस क्लब व लॉयन क्लब की ओर से पीबीएम अस्पताल में स्वाइन फ्लू की गंभीरता को देखते हुए मॉस्क का वितरण किया। लॉयनेस क्लब की अध्यक्ष मधु खत्री ने बताया कि करीब चार हजार  मॉस्को का वितरण किया गया हे। क्लब के पदाधिकारियों ने पीबीएम अधीक्षक डॉ पी के बेरवाल,मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ लियाकत अली गौरी को इन मॉस्को क ो सुपुर्द किया। इसके अलावा वार्डों में  भी मास्क बांटकर मरीजों को बचाव के लिये इसके उपयोग की जानकारी दी। इस अवसर पर अनिल माथुर,सीमा माथुर,सुषमा रॉय ,शीलू शर्मा,अनुराधा पारीक,सरला श्रृंगी तथा रमेश व्यास मौजूद रहे। खत्री ने  बताया कि पीबीएम के अलावा मारवाड़ अस्पताल में डॉ नवनीत सुथार व डॉ शशि सुथार को भी मॉस्क देकर चिकित्सकीय स्टॉफ और रोगियों के परिजनों को मॉस्क पहनने की सलाह दी।