बीकानेर। घर का विद्युत मीटर बदलने गये प्रतिनियुक्त पर तैनात अधिकारी पर परिवार जनों ने मिलकर जानलेवा हमला कर दिया। कोटगेट थाने से मिली जानकारी के अनुसार कल्याणसर में रहने वाले जितेन्द्र परिहार पुत्र हरिराम ने मामला दर्ज करवाया है कि मै अपने ऑफिस से इन्द्रराम से एक आदेश लेकर बीदासर में रहने वाले गौरीशंकर देवड़ा के घर पहुंचा और उसके घर पर लगे मीटर को बदलने लगा तभी उसके परिवार के लोगों ने मुझे गाली गलौच करने लगे लेकिन मैने उनकी बातों को नहीं सुनकर अपना कार्य करता रहा तभी गौरीशंकर देवड़ा व औरते व दो अन्य व्यक्ति आये और मुझे से जबरदस्ती कागज छीन लिये तथा उनको फाड़ दिये। लेकिन मैने उनको कुछ भी नहीं मैने मीटर बदलने का काम जारी रखा तभी सभी ने मिलकर मुझे पर पीछे से जानलेवा हमला बोल दिया। जिससे में घबरा गया और मौके से भगा गया। अगर में मौके से नहीं भागता तो वे लोगों में मुझे जान से मार देते। पुलिस ने गौरीशंकर देवड़ा व अन्य पर धारा 323, 332,353, 506, 34 भादस व 3 पीडीपीपी एक्ट व 3(2) (वीए) एसएसटी मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच सीओ सीटी एसीएसटी सैल कर रहे है।
Related Posts
पेपर पूरा करने के बाद खाली जगह पर लिखना होगा समाप्त
बीकानेर। ८वीं बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को अब परीक्षा में पेपर हल करने के बाद…
छात्रा से सामूहिक दरिंदगी, शरीर को सिगरेट से दागा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ कस्बे की एक किशोरी से सरदारशहर कस्बे में जघन्य तरीके से गैंगरेप का…
बीकानेर : फिर हुवा कोरोना विस्फोट, अभी आये 28 पोजेटिव केस
देवेंद्र वाणी बीकानेर। शहर में कोरोना का कहर जारी है। लगातार नए मामले सामने आ…
