बीकानेर। प्रत्येक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपना महत्ती योगदान दें। जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलक्टर कुमार पाल गौतम ने शुक्रवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर रवीन्द्र रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।  गौतम ने कहा कि एक वोटर के रूप में लोकतंत्र को मजबूत करना हम सबकी जिम्मेदारी है।  लोकतंत्र की सबसे खुबसूरत बात यही है कि इसमें प्रत्येक वोटर का समान महत्व है। जो भी युवा 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुका है। वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और आगामी लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि वोट देने की योग्यता प्राप्त करना अपने आप में नया जन्म लेने जैसी बात है युवा इस जिम्मेदारी का उत्सव का मनाएं। उन्होंने कहा कि यदि आप मत देने नहीं जाते हैं तो एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सरकार के कामकाज पर टीका टिप्पणी करने का नैतिक अधिकार खो देते हैं। इसलिए जरूरी है कि हम वोट देने के अपने अधिकार का प्रयोग करें।  इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने उपस्थित मतदाताओं को मतदाता दिवस व मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जिले में रिकॉर्ड मतदाताओं ने चुनावी यज्ञ में हिस्सा लिया वे उम्मीद करते हैं कि आगामी लोकसभा चुनाव में जिले के मतदाता एक नया रिकॉर्ड बनाएंगे। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) व बीकानेर विधानसभा क्षेत्र पश्चिम के रिटर्निंग अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा ने युवा मतदाताओं से अपने आसपास के सभी पात्र मतदाताओं के नाम भी मतदाता सूची में जुड़वाने की अपील की। कार्यक्रम में बीकनेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी मोनिका बलारा, नोखा के सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी द्वारका प्रसाद शर्मा को विधानसभा चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही स्वीप गतिविधियों, मीडिया प्रकोष्ठ में कार्य के लिए कार्मिकों को भी सम्मानित किया गया।
 इस अवसर पर दिव्यांग मतदता देवीलाल, बाधू देवी, मोहनलाल प्रजापत, अब्दुल सत्तार मुगल व जिले की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए दो-दो नवमतदाताओं को सम्मानित किया गया।
चार पीढि़यों को एक साथ किया सम्मानित
जिला कलक्टर ने 86 वर्षीय जैतून, उनकी 70 वर्षीया बेटी अनवरी, दोहिती मेहरून बानो तथा प्रदोहिती समीना को मतदान में अपनी भागीदारी देने के लिए एक परिवार की चार पीढि़यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मतदाता दिवस के उपलक्ष में आयोजित किए गए वाद-विवाद, चित्रकला, लेखन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय पुरोहित ने किया। अंत में जिला कलक्टर ने उपस्थित लोगों को धर्म, भाषा, जाति से उपर उठकर बिना किसी प्रलोभन में आए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। इससे पूर्व जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर से एनसीसी स्काउट की मतदान जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।