चोरी के मामले में पुलिस ने चारों जनों को किया राउण्ड अप

बीकानेर। जिले के खाजूवाला क्षेत्र में बुधवार को चार लोगों ने घुसकर दुकान पर लूटपाट कर भाग गये। जिले की पुलिस ने चोरी की वारदात पर बड़ी कार्रवाई करते हुए चार जनों को राउण्ड अप किया है। फिलहाल इन चारों से गहनता से पूछताछ की जा रही है। यह कार्रवाई खाजूवाला सीओ इस्माइल खान के नेतृत्च में खाजूवाला एसएचओ विक्रम सिंह चारण, छतरगढ एसएचओ संदीप बिश्नोई ने संयुक्त रूप से की।
बुधवार को टेलीफोन के माध्यम से खाजूवाला थाने में सूचना मिली कि बीएसएफ केम्पस खाजूवाला के आगे एक दुकान पर कार नंबर आरजे 13 सीसी 5396 में सवार चार लोग दुकान पर लूटपाट कर भागे है। इस पर थानाधिकारी विक्रम सिंह द्वारा वृताधिकारी खाजूवाला के निर्देशानुसार थाना खाजूवाला, पूगल, छतरगढ, दन्तौर व रावला में नाकाबंदी व तलाश शुरू करवायी गयी। इस सबंध में तेजपालसिंह पुत्र भंवरसिंह जाति राजपूत निवासी गाजीवाला ने थाना पर उपस्थित होकर लिखित रिपोर्ट दी कि बीएसएफ केम्पस के सामने मैंने दुकान कर रखी है। दोपहर करीब 3 बजे मेरी दुकान पर चार जने कार में सवार (आरजे 13 सीसी 5396) होकर आये व मोबाइल चार्जर लेने के बहाने दुकान में जबरदस्ती घुसकर मेरे साथ धक्का-मुक्की कर दुकान से करीब 4000 रुपए नकदी, मोबाइल, चार्जर व पर्स लूटकर भाग गये। जिस पर मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *