बीकानेर। दंत्तौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट, दंत्तौर, बीकानेर एवं भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर समिति, दंत्तौर के संयुक्त तत्वावधान में 25 जनवरी रविवार को एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम दोपहर एक बजे अपना परिवार सेवा सदन वृद्ध आश्रम, दंत्तौर में आयोजित होगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता, अपना परिवार सेवा सदन वृद्ध आश्रम, दंत्तौर के अध्यक्ष एवं अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, मुकाम के विशेष आमंत्रित सदस्य रामेश्वरलाल बिश्नोई का नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। यह अभिनंदन राज्य सरकार द्वारा अपना परिवार सेवा सदन वृद्ध आश्रम को उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की गरिमामय उपस्थिति में सम्मानित किए जाने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है।
समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में रामेश्वरलाल बिश्नोई अपने ओजस्वी एवं तेजस्वी संबोधन के माध्यम से ग्रामीण विकास एवं सामाजिक सेवा से जुड़े अपने प्रखर विचार साझा करेंगे। आयोजन समिति ने इस अवसर पर अधिक से अधिक ग्रामीणों से कार्यक्रम में उपस्थित होकर समारोह की शोभा बढ़ाने की अपील की है।
