बीकानेर। एक कोरियर कंपनी में काम करने वाले व्यक्ति ने एक पार्सल बीकानेर से एक नीजि बस द्वारा बीकानेर से अहमदाबाद भेजा लेकिन वह पार्सल आज तक अहमदाबाद नहीं पहुंचा इस पर कोरियर कंपनी करने वाले व्यक्ति ने बस के ड्राईवर व कंडक्टर पर पार्सल खुदबुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीकर के रहने वाले अनिल पुत्र सीताराम ने जो बीकानेर में एक प्रा. लि. में कार्यरत है उसने दिनांक 2 जनवरी को उन्होंने एक पार्सल श्रीनाथ ट्रैवल्स के मालिक को अहमदाबाद भेजने के लिए दिया। लेकिन आज तक पार्सल अहमदाबा नहीं पहुंचा इस पर जब अनिल बस के मालिक के पास गया कि पार्सल अहमदाबाद नहीं पहुंचा तो बस मालिक ने कहा कि मैने ने पार्सल बस के ड्राईवर को दे दिया था। अनिल की रिपोर्ट पर पुलिस ने बस ड्राईवर व कंडक्टर के खिलाफ पार्सल खुदबुर्द करने का मामला दर्ज करवाया है।








