फंदा लगा कर किसान ने की खुदकुशी

नोखा तहसील के चरकड़ा में हुई घटना

बीकानेर। नोखा तहसील के चरकड़ा गांव स्थित खेत में एक किसान ने फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर नोखा के राजकीय अस्पताल में रखवाया।

जानकारी के मुताबिक मृतक किसान की पहचान डूंगरराम पुत्र मघाराम के रूप में हुई है। यह शख्स पिछले कु दिनों से मानसिक परेशानी में था।

बताया जा रहा है कि देर रात उसने झोंपड़ी में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। नोखा पुलिस ने मर्ग दर्ज की और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपा।

कचरा पात्र में छोड़ गए नवजात

बज्जू स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आज सुबह कचरा पात्र में नवजात शिशु मिलने से अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नवजात को कब्जे में लेकर उसका स्वास्थ्य परिक्षण करवाया और बाद में उसे पीबीएम मातृ एवं शिशु अस्पताल के लिए रैफर कर दिया।
पुलिस ने नवजात शिशु को कचरा पात्र में फेंक कर जाने वाली प्रसूता की तलाश में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों से सहित अन्य स्टाफ से पूछताछ भी की।
पुलिस ने जांच के लिए स्वास्थ्य केन्द्र का रजिस्टर जब्त किया। फिलहाल पुलिस को प्रसूता का पता नहीं चल सका है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *