श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज में हुआ आयोजन
बीकानेर। श्री जैन कन्या पीजी कॉलेज में आज राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन समारोहपूर्वक किया गया। समारोह की अध्यक्षता संस्था प्राचार्या डॉ. संध्या सक्सेना ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के आगे द्वीप प्रज्ज्वलित कर की गई।
समारोह को सम्बोधित करते हुए प्राचार्या डॉ. संध्या सक्सेना ने कहा कि शिक्षार्जन के साथ संस्कार और राष्ट्रप्रेम को राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविरों में सीखने का अवसर मिलता है।
डॉ. राजेन्द्र जोशी ने समाजिक समस्याओं के हल के लिए एनएसएस को प्रभावी माध्यम कहा। ग्रेशियस सक्सेना ने रोचक कहानी के द्वारा युवा विकास पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर छात्राओं ने योग का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने समसामयिक विषयों पर झंाकियों की प्रस्तुतियां दी।
योग गुरु बंसीलाल प्रजापत को कॉलेज प्राचार्या और एनएसएस प्रभारी की ओर से स्मृृति चिन्ह भेंट किया गया। समारोह में छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दी। शिविर के दौरान बीए तृतीय वर्ष की जसमीत कौर को व्यक्तिगत रूप से सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका के रूप में पुरस्कृत किया गया तथा समूह में स्वाति मालू और निधि तोशनीवाल को सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेविका के समूह के रूप में पुरस्कृत किया गया।
झांकीप्रर्दशन प्रतियोगिता में हॉन्टेड हाउस, भारतीय सेना और आदर्श गांव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृृतीय विजेता घोषित किया गया।
शिविर प्रभारी प्रो.अरुणा त्यागी ने व्यक्तित्व विकास के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रो. पल्लवी चौहान ने समारोह में मौजूद सभी जनों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धनपत जैन ने किया।