आतंकी मूसा को लेकर श्रीगंगानगर में अलर्ट जारी

जाकिर मूसा

संवेदनशील क्षेत्रों की बढ़ाई गई सुरक्षा

बीकानेर। पंजाब में आतंकी जाकिर मुसा के आने की आशंका के बीच श्रीगंगानगर पुलिस पहले से ही मुस्तैद है। जिले के सभी थानाधिकारियों को आर्मी एरिया सहित संवेदनशील इलाकों की विशेष निगरानी रखने के लिए आदेश जिला पुलिस अधीक्षक ने जारी कर रखा है।

श्रीगंगानगर पुलिस अधीक्षक की ओर से जिले के एडिशनल एसपी, एसीपी और थानाधिकारियों को एक आदेश जारी कर कहा गया है कि आतंकवादी जाकिर मुसा, चीफ अंसार गजवातुल हिन्द पंजाब के फिरोजपुर, फाजिल्का, अबोहर, मुक्तसर व इसके नजदीक आर्मी सहित संवेदनशील संस्थानों पर आतंकी हमले की घटना को अंजाम दे सकता है।

इसलिए जिले के सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्राधिकार में स्थित आर्मी एरिया व महत्वपूर्ण संवेदनशील संस्थानों में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी एवं आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से बौखलाया आतंकी जाकिर मूसा के बारे में खुफिया एजेंसी लगातार बता रही हैं कि वह किसी बड़े हमले की फिराक में है।

जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन अंसार गज़ावहत उल हिंद का सरगना जाकिर मूसा जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की भर्ती भी कर रहा है। इतना ही नहीं जाकिर मूसा अपने डिप्टी रेहान के साथ मिलकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब के पुलिसकर्मियों पर फिदायिन हमले की तैयारी भी कर रहा है।

खुफिया रिपोर्टों में बताया गया है कि आतंकी रेहान ने हमले की तैयारियों को लेकर पंजाब और जम्मू में पुलिस के दफ्तरों की कई जगहों की रेकी की है। तभी से लगातार खुफिया एजेंसी उसकी गतिवधियों पर लगातार नजर रखे हुए है।

ये है आतंकी जाकिर मूसा

गौरतलब है कि जाकिर मूसा का असली नाम जाकिर रशीद भट है। सूत्र बताते हैं कि पहले वह जेहादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़ा हुआ था। बाद में उसे कश्मीर में सक्रिए नए आतंकी गुट अंसार गजवात-उल हिंद की कमान सौंपी गई थी।

बताया गया है कि मूसा काफी पढ़े-लिखे परिवार से आता है। उसने चंडीगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में पढऩे के दौरान 2013 में पढ़ाई बीच में छोड़ आतंक का रास्ता चुन लिया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *