अभिप्रेरणा संस्थान का शुभारंभ
बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर पी अग्रवाल ने कहा कि सभी विद्यार्थियों में कुछ न कुछ विलक्षण प्रतिभा छिपी होती है,जिसे निखारने के लिये एक प्लेटफार्म देने की जरूरत होती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिये अभिप्रेरणा की शुरूआत संभाग के विद्यार्थियों के लिये वरदान साबित होगी। ये उद्गार डॉ अग्रवाल ने नीट व एआईआईएम की कोचिंग करने वाली अभिप्रेरणा के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि देश में प्रतिष्ठित संस्थानों की संख्या बहुत कम है, जिनमें कुछ हजार लोगों को ही अच्छी शिक्षा मिल पाती है। आज विद्यार्थियों को एक ऐसे कोचिंग की आवश्यकता है,जो विद्यार्थियों को अपनी मंजिल को हासिल करवा सके।
इनमें अभिप्रेरणा सभी के लिये प्रेरणा साबित होगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर संभाग भी शिक्षा के हब के रूप में पहचाना जाने लगा है। जिसे देखते हुए अभिप्रेरणा बेहतर विकल्प के रूप में सामने आयेगा। संस्थान के डायरेक्टर वाई एस शेखावत ने बताया कि उनकी संस्था न सिर्फ बेहतर परिणाम देने में विश्वास करती है,बल्कि यहां अध्ययरत विद्यार्थी को उसकी तय मंजिल तक पहुंचाने में संकल्पित है। शेखावत ने उपस्थितजनों को विश्वास दिलाया कि वे आर्थिकयुग की दौड़ में सम्मिलित न होकर सही मार्गदर्शन के लिये प्रतिबद्व होकर काम करेंगे।