लोकेन्द्रसिंह कालवी मीडिया से हुए रूबरू, तीन मुद्दों पर भाजपा से मतभेद, तीन महीने बाद दिल्ली कूच करने का एलान।
बीकानेर। राजपूत करणी सेना के सरंक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने आज बीकानेर में मीडिया से रूबरू होते हुए तीन मुद्दों पर भाजपा को घेरने की कोशिश की। उन्होंने भाजपा पर समाज को बांटने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा की तीन महीनों में तीनों मुद्दों पर भाजपा फैसला नहीं करेगी तो करणी सेना दिल्ली कूच करेगी।
करणी माता के दर्शन करने आए राजपूत करणी सेना के सरंक्षक लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि भाजपा पिछले 26 साल से कह रही है कि राम मन्दिर का फैसला कोर्ट में पेंडिंग है, इसलिए मन्दिर पर कोई फैसला नहीं हो रहा है लेकिन एसटीएसी एक्ट पर कोर्ट के बाहर फैसला कर रही है। जबकि मध्यप्रदेश और राजस्थान में इसका विरोध होने और दलित की मांग नहीं होने के बाद भी बीजेपी हिंदुत्व की बात करते-करते हिन्दुओं को बांटने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि राम मन्दिर, आरक्षण की समीक्षा और एससीएसटी एक्ट को लेकर हमारा विरोध है और तीन महीनों में कई फैसला नहीं होने पर करणी सेना दिल्ली का घेराव करेगी। वहीं उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी करणी सेना कुछ सीटों को छोड़कर बीजेपी का विरोध करेगी।
वही बीकानेर की पूर्व विधानसभा और कोलायत विधानसभा सीट पर करणी सेना भाजपा प्रत्याशी का समर्थन करेगी लेकिन नोखा सीट पर निर्दलीय मेघसिंह का समर्थन करेगी। वहीं झालरापाटन में कांग्रेस प्रत्याशी का समर्थन किया जाएगा।
राजनीति से जुड़े लोगों का मानना है कि समाज को बांटने का काम कौन कर रहा है, इसका अंदाजा आमजन सहज लगा सकते हैं।