समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में सीट बंटवारे नाराज होते हुए देश में तीसरे मोर्चा की ज़रूरत पर ज़ोर दिया । उन्होने संकेत दे दिया है कि 2019 में उनका कांग्रेस के साथ कोई गठबन्धन नहीं होने जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को बड़ी पार्टी होने का घमंड है।
कांग्रेस ने जो अच्छा किया वह अच्छा किया लेकिन लोकतंत्र में उनको लगता है कि उनकी पार्टी है बहुत ताकतवर है और हम कुछ भी नहीं है तो ठीक है। यह फैसला उनका है, कम से कम हमें अपनी पार्टी खड़ी करने का मौका मिला है। अगर हमें पहले से पता होता कि हमारी पार्टी है कि नहीं है? उन्हें (काँग्रेस) यह लगता है कि उन के बिना हमारा कुछ भी नहीं। देश को तीसरे विकल्प की जरूरत है। 42 साल कांग्रेस ने भी राज किया है वह भी 42 साल का हिसाब दे और उसके बाद तो 15 साल का बीजेपी भी हिसाब दे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने मध्य प्रदेश में रोटी जला दी है। रोटी अलग अलग पलट होगी तभी तो मजा आएगा।
सवाल राहुल गांधी से दोस्ती का नहीं है, मैंने पहले भी कहा कि देश की जनता बीजेपी से नाराज है, देश की जनता परिवर्तन चाहती है। आप गाय की बात कर रहे हैं लेकिन जो दूध उत्पादन कर रहे हैं उनको कोई मुनाफा नहीं मिल रहा है। इस देश में बांग्लादेश से कितना तेल आ रहा है? जो लोग खा रहे हैं ,क्या हमारे देश की सरसो खराब है ? क्या हमारा घी अच्छा नहीं है? विदेश का खिलवा रहे हैं। 2019 में क्या होगा यह नहीं पता लेकिन जनता तैयार है बीजेपी को हटाने के लिए।