अवैध रुप से शराब बेच रहे तीन जनों को पकड़ा

बीकानरे। जिले के नोखा तहसील में थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तीन अलग अलग जगहों पर शराब बेच रहे तीन जनों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस से मिली जानकारी के अनसुार मुखबिर से सूचना की मिली कि एक दुकान पर एक व्यक्ति अवैध रुप से शराब पव्वे बेच रहा है इस पर पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दुकान पर दबिश दी तो मौके से 50 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर जयपाल पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार किया। इस तरह से सार्वजनिक स्थान पर शराब बेच रहे टीकूराम पुत्र पदमाराम को पुलिस ने अवैध रुप से शराब के पव्वे बेचते हुए पकड़ा उसके कब्जे से करीब 66 पव्वे बरामद किया है। वहीं नोखा पुलिस की सजगता से एक और जगह कार्यवाही की जहां से पुलिस ने 49 अवैध शराब के पव्वे बरामद कर डूगरसिंह पुत्र गुलाबसिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ राजस्थान आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *