बीकानेर। जामसर इलाके में डांडूसर की एक नाबालिग लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले जाने और उससे दुष्कर्म का मामला उजागर हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार की शाम हाजिर थाना हुई पीडि़त लडक़ी की मां ने लिखित रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि चांडासर निवासी नेमाराम नायक पुत्र भींयाराम मेरी पन्द्रह वर्षीय लडक़ी को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया और दूर दराज ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सक्रिय हुई जामसर पुलिस ने लडक़ी को दस्तयाब कर लिया लेकिन आरोपी नेमाराम पकड़ में नहीं आया,जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान कलमबद्ध कर उसका मेडिकल मुयाअना करवा कर परिजनों को सौंप दिया।
शादी का झांसा देकर तबाह कर दी नाबालिगा की जिंदगी
