चाँदनी रात में बाबा के दरबार में गूँजेंगे भजन, लगेगा 401 किलो खीर का भोग

बीकानेर। सोमवार, 6 अक्टूबर को श्री बजरंग धोरा धाम में शरद पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में मनाया जाएगा। इस विशेष अवसर पर मंदिर परिसर को आकर्षक रूप से सजाया जा रहा है और भक्तों में आयोजन को लेकर भारी उत्साह है।कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे सायं आरती एवं भजन संध्या से होगी, जिसमें लक्ष्मण पारीक एंड पार्टी सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। रात्रि 12 बजे महाआरती का आयोजन होगा, जिसके बाद बाबा को 401 किलो खीर का भोग लगाया जाएगा।

भव्य श्रृंगार और दिव्य सजावट की तैयारियाँ पूर्ण

आयोजन समिति के आशीष दाधीच के अनुसार बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा और छप्पन भोग लगाया जाएगा। पूरा मंदिर परिसर में ध्वज पताका, रंग-बिरंगी लाइटों और फरियों से सजाया जा रहा है। तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं, जिससे कल धाम का हर कोना भक्ति की रोशनी से जगमगा उठेगा।

भक्तों की सुविधा के पुख्ता इंतज़ाम

भक्तों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पार्किंग, पेयजल और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। मंदिर प्रशासन और सेवा दल के कार्यकर्ता सभी तैयारियों में जुटे हैं ताकि भक्तों को किसी तरह की असुविधा न हो।

श्रद्धालुओं से समय पर पहुँचने की अपील

मंदिर प्रशासन ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि वे शरद पूर्णिमा की चाँदनी रात में समय पर पहुँचें और बाबा के दरबार में श्रद्धा, भक्ति व आनंद का अनुभव करें। धार्मिक मान्यता है कि इस रात खीर का सेवन अमृत समान फल देता है।