
बीकानेर। राजस्थान की राजनीति में आज एक बड़ा दुखद अध्याय जुड़ गया। कांग्रेस के वरिष्ठ और प्रभावशाली नेता रामेश्वर लाल डूडी का निधन हो गया है। डूडी लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे थे और बीते दिनों से उनके आवास पर बड़े-बड़े नेता कुशलक्षेम जानने पहुंचते रहे।
62 वर्ष की आयु में अंतिम सांस लेने वाले डूडी ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से की थी। डूडी विधायक, प्रतिपक्ष नेता, प्रधान और दो बार जिला परिषद प्रमुख के रूप में सक्रिय रहे।
रामेश्वर लाल डूडी अपने बेबाक तेवर और किसानों की आवाज उठाने के लिए विशेष रूप से जाने जाते थे। विपक्ष में रहते हुए भी उन्होंने जनहित से जुड़े मुद्दों को मुखरता से उठाया। उनके निधन से बीकानेर सहित पूरे राजस्थान के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है