बीकानेर के गंगाशहर थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक (चिट्टा) के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया। कार्रवाई मुरली मनोहर मंदिर के सामने स्थित पार्क में की गई, जहां पुलिस ने 28 वर्षीय विमल गहलोत, निवासी भीनासर किशमीदेसर, को हिरासत में लिया। आरोपी के पास से 3.36 मिलीग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और मामले की जांच नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को सौंपी गई है। इस कार्रवाई से इलाके में नशीले पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने की दिशा में अहम सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जाएगी।