बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र की बोथरा कॉलोनी में चोरों ने एक घर को निशाना बनाकर सोने-चांदी के जेवर और कपड़ों से भरे सूटकेस चोरी कर लिए।

मकान मालिक कुसुम रानी ने थाना में लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 29 और 30 नवंबर की रात अज्ञात चोर उनके घर में घुस आए। चोर घर में रखा चांदी का हार, अंगूठी, चेन, कटोरी, हाथों के कड़े, पाजेब, एक जोड़ी टॉप्स और एक सोने की अंगूठी चोरी कर ले गए। इसके अलावा, चोरों ने कपड़ों से भरे दो सूटकेस भी पार कर दिए।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच जेएनवीसी थाना के हेड कांस्टेबल विजय सिंह को सौंपी गई है।

स्थानीय लोगों में चोरी की इस घटना को लेकर चिंता और आक्रोश है। पुलिस द्वारा संदिग्धों की तलाश की जा रही है और चोरों का सुराग जुटाने के प्रयास जारी हैं।