राजस्थान के कोटा जिले में रविवार सुबह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के तहत बन रही एक निर्माणाधीन टनल का हिस्सा ढहने से बड़ा हादसा हो गया। यह घटना रामगंज मंडी के मोड़क इलाके में हुई, जिसमें मलबे में दबकर एक श्रमिक की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

घटना का विवरण

टनल का निर्माण कार्य चल रहा था, जब अचानक उसका एक हिस्सा ढह गया। मौके पर मौजूद श्रमिक मलबे में दब गए। तुरंत राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को कोटा शहर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे में एक श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई।

राहत और जांच कार्य जारी

स्थानीय प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही है। हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की कमी इस दुर्घटना का मुख्य कारण हो सकती है।