बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को शुक्रवार सुबह जान से मारने की धमकी दी गई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने राठौड़ से अभद्र भाषा का उपयोग करते हुए कहा, “तू बहुत उछल-कूद कर रहा है। तुझे गोली मार दूंगा। राज्यसभा में इसलिए भेजा है क्या?” इस घटना के बाद राठौड़ ने दिल्ली के पार्लियामेंट स्ट्रीट थाने में शिकायत दर्ज कराई।
धमकी देने वाला अनूपगढ़ का निवासी
पुलिस की जांच में पता चला कि धमकी देने वाला नंबर अनूपगढ़ के हेतराम के नाम पर रजिस्टर्ड था। दोपहर बाद पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया। अनूपगढ़ एसपी रमेश मोर्य ने बताया कि हेतराम ने अपने बेटे के नाम पर रजिस्टर्ड सिम से कॉल किया। आरोपी को अनूपगढ़ के गांव 3एनडी के चक 1एलएम से गिरफ्तार किया गया। प्रारंभिक पूछताछ में हेतराम ने धमकी देना स्वीकार किया है, लेकिन इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है।
आरोपी की मानसिक स्थिति पर संदेह
पुलिस का कहना है कि आरोपी समय-समय पर कलेक्ट्रेट, एसपी ऑफिस और थानों में परिवाद देता रहता है। उसकी मानसिक स्थिति सामान्य नहीं लग रही। घटना के बाद सीएम भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधामोहन दास अग्रवाल समेत कई नेताओं ने राठौड़ से घटना की जानकारी ली।
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है, और उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच की जाएगी।