बीकानेर: माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर ने नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS Exam) के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह परीक्षा 19 जनवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल के माध्यम से 20 नवंबर से शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 10 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड 10 जनवरी 2025 को शाला दर्पण पोर्टल पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
पात्रता और चयन प्रक्रिया
- इस परीक्षा में आठवीं कक्षा के वे छात्र शामिल हो सकते हैं, जो सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत हैं।
- सातवीं कक्षा में 55% अंक हासिल करना और आठवीं में भी 55% अंक लाना अनिवार्य है। (एससी/एसटी वर्ग के लिए 5% अंकों की छूट दी गई है।)
- अभिभावकों की वार्षिक आय 3.5 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- दिव्यांग अभ्यर्थियों को 3% आरक्षण मिलेगा।
छात्रवृत्ति की विशेषताएं
- चयनित छात्रों को 9वीं से 12वीं तक हर वर्ष 12,000 रुपये की स्कॉलरशिप दी जाएगी।
- 4 साल में कुल 48,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।
- इस साल 8वीं कक्षा के 5,471 अभ्यर्थी चयनित होंगे।
परीक्षा प्रारूप
- परीक्षा दो भागों मेट (MAT) और सैट (SAT) में होगी।
- तीन घंटे की अवधि में कुल 180 सवाल हल करने होंगे।
- विशेष आवश्यकता वाले अभ्यर्थियों को अतिरिक्त 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया
- आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन किया जा सकता है।
- एडमिट कार्ड 10 जनवरी को पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
यह छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को उनकी पढ़ाई जारी रखने में सहायता प्रदान करती है। इच्छुक छात्र जल्द से जल्द आवेदन करें।