बीकानेर से रामेश्वरम-मदुरै के लिए 6 दिसंबर को रवाना होगी विशेष ट्रेन

बीकानेर, 28 नवंबर। वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत विशेष ट्रेन बीकानेर से रामेश्वरम-मदुरै तीर्थ स्थल पर 6 दिसंबर को रवाना होगी।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि बीकानेर के 780 यात्रियों को बीकानेर रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर ट्रेन रवानगी से 5 घण्टे पूर्व सुबह 10 बजे आना होगा। उन्होंने बताया कि बीकानेर और चूरू जिले के गांव-गांव से यात्री आते हैं, जिनसे दस्तावेज एकत्र करके चेक किया जाएगा, इसलिए उन्हें 5 घंटे पहले आना अनिवार्य है। दस्तावेज चेक करने के पश्चात उनको उनके कोच में भेजा जाएगा तथा वहां से प्रत्येक यात्री को यात्रा का टिकिट और कार्ड दिया जाएगा।
सहायक आयुक्त ने बताया कि इस ट्रेन में एक ट्रेन प्रभारी, सहायक ट्रेन प्रभारी, मेडिकल टीम और प्रत्येक कोच में दो अनुरक्षको को लगाया जाएगा। अनुरक्षकों को 6 दिसंबर को सुबह 10 बजे तक बीकानेर रेलवे स्टेशन बुलाया गया है।
देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि इस विशेष ट्रेन में बीकानेर रेलवे स्टेशन पर व्यवस्था अन्य कार्य हेतु कार्यालय के कार्मिक श्वेता चौधरी, सुनीता मेहरा, महेश कुमार शर्मा, किशोर कुमार शर्मा, रितेश श्रीमाली, गोपाल आचार्य, राजेश दाधीच, अनसुइया शर्मा, सोनू शर्मा, पुरुषोत्तम, मोहन कंप्यूटर ओपरेटर अभिषेक श्रीमाली, कल्पिश शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है।
हवाई यात्रा के लिए विशेष सूचना
पशुपतिनाथ नेपाल के दर्शन के लिए हवाई यात्रियो को ओरिजनल पासपोर्ट या ओरिजनल वोटर आईडी कार्ड होना अनिवार्य है। किसी यात्री के पास पासपोर्ट नही होने की स्थिति में वोटर आईडी कार्ड से भी यात्रा कर सकते है। वोटर आईडी कार्ड से यात्रा करने के लिए उनकी आयु आधार कार्ड और वोटर आईडी कार्ड में एक जैसी होनी चाहिए अन्यथा उन्हें एयरपोर्ट एमिग्रशन से पास नही किया जाएगा। हवाई यात्रा में चयनित यात्रियों को सूचना कार्यालय से कॉल करके उपलब्ध करा दी जाएगी। चयनित यात्रियों को अपने सही दस्तावेज तैयार करवाने होंगे। यात्रा से संबंधित जानकारी के लिए यात्रा प्रभारी महेश कुमार शर्मा 9928178898 से कार्यालय समय में संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *