उदयपुर की प्रमुख ट्रांसपोर्ट कंपनी उदयपुर गोल्डन एंड लॉजिस्टिक ट्रांसपोर्ट के जयपुर समेत देशभर के 23 ठिकानों पर मंगलवार सुबह आयकर विभाग ने छापेमारी की। यह कार्रवाई अवैध माल परिवहन की शिकायत के बाद हुई।

मुख्य विवरण

आयकर विभाग की टीमें सुबह 5 बजे से राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में कंपनी के कार्यालयों और इससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर पहुंचीं। उदयपुर में 16, बांसवाड़ा में 3, जयपुर में 1, गुजरात में 2 और मुंबई में 1 स्थान पर रेड डाली गई।

आयकर विभाग के अनुसार, सत्यापन के दौरान अवैध माल परिवहन की शिकायत सही पाई गई थी, जिसके बाद छापेमारी की योजना बनाई गई। फिलहाल सभी ठिकानों पर दस्तावेजों और लेनदेन की गहन जांच की जा रही है।

नजरें इन पर

विशेष ध्यान कंपनी के मालिक टीकम सिंह राव और उनके कारोबार के वित्तीय रिकॉर्ड पर केंद्रित है। रेड की कार्रवाई अभी जारी है।