बीकानेर: अवैध शराब बिक्री पर सख्ती, 156 दुकानों की जांच, 8 में अनियमितता

बीकानेर। बीकानेर जोन में अवैध शराब बिक्री को लेकर आबकारी विभाग के खिलाफ आलाकमान की नाराजगी के बाद अब कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध शराब बिक्री रोकने के लिए अतिरिक्त आबकारी आयुक्त रियाजुद्दीन उस्मानी ने जोन में अंतर जिला जांच दलों का गठन किया है। इन दलों ने पिछले दो दिनों में जोन की 156 दुकानों की आकस्मिक जांच की, जिसमें से 8 दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं।

अतिरिक्त आयुक्त उस्मानी ने शराब ठेकेदारों को कड़ी चेतावनी दी है कि अवैध शराब बिक्री, बिना होलोग्राम की शराब या नकली शराब बेचने और तय कीमत से अधिक वसूली करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में ठेकेदारों का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया भी शुरू हो सकती है।

उन्होंने आबकारी निरीक्षकों और प्रहराधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से शराब ठेकों का निरीक्षण करें और मौके की रिपोर्ट बनाएं। साथ ही, अवैध गतिविधियों में लिप्त पाए जाने वालों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आकस्मिक जांच दलों की कार्रवाई से ठेकेदारों में खलबली मच गई है। विभाग अब यह सुनिश्चित कर रहा है कि बीकानेर जोन में शराब बिक्री नियमों के तहत हो और उपभोक्ताओं को निर्धारित कीमत पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद उपलब्ध कराया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *