बीकानेर के जस्सूसर गेट क्षेत्र में एक प्रतिष्ठान पर पर्दे ठीक करने पहुंचे कारीगर के साथ व्यापारी पिता-पुत्र द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस घटना को लेकर कारीगर ने नयाशहर थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

भीनासर के शिवनगर निवासी कमल उपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एक दुकान में पर्दे ठीक करने का काम करता है। 22 नवंबर को उसके मालिक ने उसे जस्सूसर गेट स्थित “50 इन्वेस्टमेंट” नामक प्रतिष्ठान पर पर्दे ठीक करने के लिए भेजा। वहां पहुंचने पर व्यापारी विष्णु पुरोहित और उसके बेटे आदित्य पुरोहित ने उसके साथ मारपीट की।

चोट और स्वास्थ्य प्रभाव:
कारीगर ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान उसके सिर पर गंभीर चोट आई, जिससे अंदरूनी नुकसान हुआ है। इसके अलावा, कान पर भी चोट लगने के कारण उसे सुनने में दिक्कत हो रही है।

पुलिस कार्रवाई:
कारीगर की शिकायत के आधार पर नयाशहर थाना पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच हेड कांस्टेबल रामचंद्र कर रहे हैं।

यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, ताकि घटना के पीछे के कारणों और सत्यता का पता लगाया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।