बीकानेर, 21 नवंबर। कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई में 158 प्रकरण प्राप्त हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोहनलाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन शिकायतों को संवेदनशीलता और पारदर्शिता के साथ सुनकर त्वरित समाधान करें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों के निस्तारण की संतुष्टि दर बढ़ाने के प्रयास किए जाएं।
महत्वपूर्ण निर्देश और कार्रवाई
जनसुनवाई के दौरान कई महत्वपूर्ण शिकायतों और मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए:
- गंदे पानी की खेती पर कार्रवाई:
गंदे पानी से सब्जियां उगाने की शिकायत पर नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग को संयुक्त निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। गंदगी पाए जाने पर सब्जियों को नष्ट करवाने को कहा। - अतिक्रमण और अवैध खनन:
रिडमलसर में वन विभाग की भूमि पर अतिक्रमण और अवैध खनन की शिकायत पर वन और खनिज विभाग को भूमि कब्जा मुक्त कर सुरक्षित करने के लिए तारबंदी करने के निर्देश दिए। - अनधिकृत उर्वरक भंडारण:
समता नगर में बिना लाइसेंस उर्वरक और कीटनाशक भंडारण की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। - बिना फिटनेस वाहनों पर सख्ती:
बिना लाइसेंस और फिटनेस प्रमाणपत्र के तिपहिया वाहनों पर परिवहन और यातायात विभाग को संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। बाल वाहिनियों में अतिरिक्त बच्चों की सवारी पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की गई। - होम्योपैथिक औषधालय की जांच:
रानी बाजार चोपड़ा कटला स्थित औषधालय में दवाइयों के वितरण में लापरवाही की शिकायत पर चिकित्सा विभाग को जांच करने के निर्देश दिए।
अन्य मुद्दों पर चर्चा
- प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदन।
- श्रमिक डायरी निर्माण।
- बंद पेंशन पुनः चालू करवाना।
- क्षतिग्रस्त सड़कों और पाइप-लाइनों का दुरुस्तीकरण।
- अवैध जल और बिजली कनेक्शन हटाना।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर डॉ. दुलीचंद मीना, निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा, और एसडीएम कविता गोदारा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।