बीकानेर। रमक झमक स्थित भैरव दरबार में तीन दिवसीय भैरव अष्टमी महोत्सव 23 नवंबर से 25 नवंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार सुबह विधिवत पूजा-अर्चना और भैरवनाथ के अभिषेक के साथ होगा।
विशेष अनुष्ठान और कार्यक्रम
रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरुं’ ने बताया कि महोत्सव के दौरान भैरवनाथ का अभिषेक केशु अर्क, गुलाबजल, पंच पुष्प अर्क, पंचामृत और तिल के तेल से किया जाएगा। इसके साथ ही पुष्प, बादाम, लौंग और इलायची से अर्चन की जाएगी। भैरव शतनाम स्तोत्र का पाठ, श्रृंगार, दीपमाला, और आरती का आयोजन भी होगा।
भक्तगण भैरव भजन, चालीसा, और स्तुति का सामूहिक गायन करेंगे, जिससे आयोजन स्थल का वातावरण भक्तिमय हो जाएगा। इसके अतिरिक्त भैरव यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भैरवनाथ के मूल मंत्र और शतनामावली का पाठ कर आहुतियां दी जाएंगी।
भैरव महिमा पर सत्संग
महोत्सव के दौरान भैरव साधक और संत भैरवनाथ की महिमा पर प्रवचन देंगे, जिसमें भैरवनाथ की शक्ति, भक्ति और उनके आशीर्वाद की महत्ता पर प्रकाश डाला जाएगा। यह आयोजन भक्तों के लिए आध्यात्मिक अनुभव का अद्भुत अवसर होगा।
महत्वपूर्ण जानकारी
तीन दिवसीय यह महोत्सव सुबह से लेकर शाम तक चलेगा, जिसमें सभी श्रद्धालु भाग ले सकते हैं। आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रसाद वितरण और सेवा का भी प्रबंध किया गया है।
समाप्ति
भैरव अष्टमी महोत्सव शनिवार को विशेष आरती और प्रसाद वितरण के साथ संपन्न होगा। यह आयोजन धार्मिक आस्था के साथ भैरवभक्तों के लिए एकता और भक्ति का संदेश लेकर आएगा।