बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र की गोपेश्वर बस्ती में 18 नवंबर की रात दो पक्षों के बीच हुए विवाद ने उग्र रूप ले लिया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद दोनों पक्षों की ओर से एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए पुलिस में क्रॉस मामले दर्ज करवाए गए हैं।

पहला मामला:

गोपेश्वर बस्ती निवासी राजकुमार पुत्र नरसिंहराम माली ने इन्द्र और विकास के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। परिवादी का आरोप है कि आरोपियों ने उसके बेटे पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। इसके बाद 40-50 लड़कों के साथ आरोपित उसके घर में घुसे और उस पर हमला कर दिया। हमलावरों के पास तलवारें, बरछी और अन्य हथियार थे।
परिवादी ने बताया कि आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से हमला किया, लेकिन उसने अपने हाथ से बचाव किया। इस हमले में उसके भाई श्यामसुंदर और घर में मौजूद वृद्ध मौसी को भी चोटें आईं।

दूसरा मामला:

दूसरे पक्ष से गोपेश्वर बस्ती की एक महिला ने राजू और चंदन/चंदु माली के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि उसका पोता जब घर से गाड़ी लेकर बाहर निकला, तो राजू और चंदन ने उस पर लाठी-डंडों से हमला किया।
महिला ने बताया कि जब वह बचाने के लिए बाहर आई, तो आरोपियों ने उसे भी लाठी मारी। इसी बीच उसकी बहू बाहर आई, तो हमलावरों ने उसके कपड़े फाड़ दिए। महिला ने आरोप लगाया कि पोते के पैरों में डंडों से मारा गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

पुलिस कार्रवाई:

गंगाशहर थाने में दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं। दोनों मामलों की जांच एएसआई ताराचंद कर रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक पहुंचने के लिए सबूत और गवाह जुटा रही है।