बीकानेर।
आईटी यूनियन बीकानेर के तत्वावधान में धरणीधर मैदान पर आयोजित जीईपीएल-2024 प्रतियोगिता के पहले संस्करण का समापन रविवार को हुआ। फाइनल मुकाबले में आईटी वॉरियर्स बीकानेर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विडिओ स्पोर्ट्स कोलायत को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।

फाइनल मुकाबले का रोमांच
फाइनल में आईटी वॉरियर्स ने पहले गेंदबाजी करते हुए विडिओ स्पोर्ट्स को 105 रनों पर रोका। पुनम चंद बिश्नोई के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन ने टीम को मजबूत बढ़त दिलाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए आईटी वॉरियर्स ने शानदार बल्लेबाजी से मुकाबला जीत लिया। पुनम चंद बिश्नोई को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

तीसरे स्थान का मुकाबला
दिन का पहला मैच साइबर पुलिस की टीम लीलन एक्सप्रेस और आईजीएनपी सुपरस्टार्स के बीच खेला गया। इसमें साइबर पुलिस ने जीत दर्ज कर तीसरा स्थान हासिल किया। राहुल गिरी को इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

पुरस्कार वितरण और समापन समारोह
समारोह के मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास और अतिरिक्त निदेशक सत्येंद्र सिंह राठौड़ ने विजेता टीम के कप्तान अनिल पंवार को ट्रॉफी प्रदान की। प्रतियोगिता में दूसरा स्थान विडिओ स्पोर्ट्स कोलायत और तीसरा स्थान साइबर पुलिस ने प्राप्त किया। गोपाल ज्याणी को प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट, करण सिंह को बेस्ट बैटर, शहबाज अहमद को बेस्ट बॉलर और इरफान भाटी को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार दिया गया।

खेल समिति की सराहना
मुख्य अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन कर्मचारियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक हैं। खेल समिति के संयोजक राहुल आचार्य और अध्यक्ष मनोहर पाल भंवरिया ने सभी खिलाड़ियों और सदस्यों को धन्यवाद दिया।