जयपुर।
करधनी थाना क्षेत्र में 10 साल के बच्चे के अपहरण की कोशिश का मामला सामने आया है। रविवार शाम को साइकिल से घर लौटते वक्त नकाबपोश बदमाश ने बच्चे का मुंह दबाकर उसे वैन में डालने का प्रयास किया। बच्चे के संघर्ष और बदमाश के गिरने के कारण वह खुद को छुड़ाकर भागने में सफल रहा।

घटना का विवरण
करधनी थाना पुलिस के अनुसार, लालचंदपुरा निवासी महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शाम करीब 7 बजे उसका बेटा साइकिल से घर लौट रहा था। मकान के पीछे की गली में एक नकाबपोश व्यक्ति वैन के साथ खड़ा था। उसने अचानक बच्चे को पकड़कर उसका मुंह दबाया और वैन में डालने की कोशिश की। बच्चा संघर्ष करता रहा, इसी दौरान बदमाश का पैर फिसल गया।

बच्चा खुद को छुड़ाकर घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों और कॉलोनीवासियों ने बदमाश की तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।

पुलिस जांच में जुटी
करधनी थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने वारदातस्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। किडनैपर की पहचान और गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।