बीकानेर।

बीकानेर में नशे के खिलाफ चल रहे अभियानों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस और डीएसटी (डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम) ने लगातार तीसरे दिन कार्रवाई करते हुए एक किलो हेरोइन जब्त की है। इस मामले में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

सूचना के आधार पर कार्रवाई
सीओ सिटी सौरभ तिवाड़ी ने बताया कि यह कार्रवाई पहले से पकड़े गए तस्कर की निशानदेही पर की गई। पुलिस ने तस्कर के पास से एक किलो हेरोइन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।

पुलिस की लगातार कार्रवाई
आईजी ओमप्रकाश पासवान और एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशन में यह ऑपरेशन अंजाम दिया गया। बीते शुक्रवार को पुलिस ने 820 ग्राम हेरोइन जब्त की थी। वहीं, शनिवार को 5 किलो से अधिक अफीम बरामद की गई थी।

नशे के सप्लाई चेन पर लगाम
पुलिस ने खुलासा किया है कि जब्त की गई हेरोइन बीकानेर में सप्लाई होने वाली थी। हालांकि, समय रहते कार्रवाई कर तस्करों के मंसूबों को नाकाम कर दिया गया।

युवाओं का अभियान और पुलिस की मुस्तैदी
नशे के खिलाफ युवाओं का जागरूकता अभियान और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से नशे के कारोबार पर सख्त लगाम लगाने का प्रयास हो रहा है।