Lok Sabha Elections 2024: 400 पार का नारा नहीं हो रहा साकार, इंडिया ने पकड़ी रफ्तार

देवेन्द्रवाणी न्यूज़,बीकानेर। जब सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई तो शुरुआती आंकड़ों में बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए ने टीवी की स्‍क्रीनों पर तेजी से उड़ान भरी और अगले आधे घंटे में उसने बहुमत के जादुई आंकड़े को पार कर लिया लेकिन नौ बजते-बजते रुझान पलटने लगे और कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले INDIA गठबंधन ने भी रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी और एनडीए का ग्राफ सिकुड़ने लगा। सुबह साढ़े नौ बजे तक ये आलम हो गया कि जहां एनडीए 270 के आसपास आकर टिक गया वहीं इंडिया गठबंधन 220 के आसपास पहुंच गया है। इसका असर शेयर बाजार पर भी पड़ा। बाजार में खुलने के साथ ही भारी गिरावट दर्ज की गई।

इन शुरुआती रुझानों के देखने के बाद ये तो स्‍पष्‍ट दिख रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का अबकी बार 400 के पार का नारा साकार होता नहीं दिख रहा है। यदि यही रुझान अंतिम निष्‍कर्ष तक पहुंचते हैं तो बीजेपी के नेतृत्‍व में एनडीए 300 के आसपास घूमता दिख रहा है। इस मामले में ये कहना जरूरी है कि कांग्रेस के नेतृत्‍व वाले इंडिया अलायंस ने शुरुआती सुस्‍ती के बाद रफ्तार भरी है और अभी तक के रुझानों से अधिकांश एग्जिट पोलों को खारिज कर दिया है। फिलहाल शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि यदि इस बार एनडीए की सरकार बनती भी है तो उसको एक मजबूत विपक्ष मिलने वाला है.

राजस्थान का रण

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी समेत पार्टी के 13 उम्मीदवार शुरुआती रुझानों में आगे हैं। वहीं कांग्रेस नौ सीट पर बढ़त बनाए हुए है। ‘इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) तथा भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) एक-एक सीट पर आगे हैं। सभी 25 लोकसभा सीटों पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *