बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में रानी बाजार क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रक टर्बाे ने बाइक सवार युवक को पहले टक्कर मारी और बाद में उसके सिर के ऊपर से पहिया निकाल दिया। मौके पर ही युवक की मौत हो गई और उसकी पहचान भी बाइक नंबर से हो सकी। पुलिस ने ट्रक टर्बाे तो कब्जे में ले लिया लेकिन चालक वहां से फरार हो गया। नाराज लोगों ने रास्ता रोका तो पुलिस के साथ कुछ तनाव भी हुआ।देर रात बीदासर बारी क्षेत्र में रहने वाला श्याम पुरोहित पुत्र लक्ष्मण सिंह पुरोहित बाइक पर जा रहा था कि सामने से आ रहे ट्रक टर्बाे ने उसे चपेट में ले लिया। टर्बाे के पहिये के नीचे उसका सिर आया, जिससे सिर पुरी तरह कुचला गया। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। जहां सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।मौके पर खिदमतगार खादिम सोसायटी के सदस्यों ने पहुंचकर बहुत मुश्किल से शव को एंबुलेंस में रखवाकर अस्पताल पहुंचाया। सोसायटी के हाजी जाकिर, हाजी नसीम शोएब, असहाय सेवा संस्थान के सदस्य ताहिर हुसैन, अब्दुल सत्तार, रमजान अली व राजकुमार खडग़ावत ने पुलिस के साथ मिलकर शव को अस्पताल लेकर पहुंचे।
मौके पर हुआ तनाव
रात में हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग यहां एकत्र हो गए। लोगों ने रास्ता रोक दिया और भारी वाहनों के प्रवेश पर आपत्ति जताई। नोखा की तरफ से आने वाले ट्रकों के लिए जैन कॉलेज से पहले मार्ग है लेकिन फिर रात के समय ट्रक इधर से आते हैं। इसी कारण हादसे भी होते हैं। तेज गति से चलने वाले ये ट्रक और बस आए दिन किसी न किसी को टक्कर मारते हैं। इसी को लेकर लोग नाराज थे। रास्ता बंद करने का प्रयास किया तो पुलिस ने भी सख्ती दिखाई।