40 रक्तदाताओं ने किया ब्लड डोनेट, प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

प्रथम वर्षगांठ पर रक्तदान शिविर का आयोजन

देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। जीवनरक्षा न्यूरो स्पाइन एंड ट्रॉमा सेंटर स्थित वात्सल्य फिटल मेडिसिन सेंटर के सफलता पूर्वक एक साल पूर्ण होने पर प्रथम वर्षगांठ पर वात्सल्य वीमेन एम्पावरमेंट ट्रस्ट द्वारा बीकाणा ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। इसमें 40 यूनिट रक्तदान हुआ। इस मोके पर रक्तदाताओं को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। ट्रस्ट सचिव डॉ. कृष्ण पूनिया ने बताया कि हमारे वात्सल्य सेण्टर की प्रथम वर्षगांठ के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें हॉस्पिटल स्टाफ एवं ट्रस्ट के स्वयंसेवको ने काफी उत्साह से भाग लिया है। बीकाणा ब्लड सेण्टर से ब्लड संग्रह करने आई टीम के प्रभारी डॉ. अरविन्द कुमार एवं लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार ने डोनर्स को बताया कि खून दान करने से ब्लड की शुद्धि होती है। हर स्वस्थ इंसान को साल में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेंद्र चौधरी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। किसी की जान बचाकर जो सुकून मिलता है उसका आनंद ही अलग है।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में अस्पताल के महेंद्र सिंह चारण, डॉ. कृष्णवीर सिंह, ट्रस्ट समन्वयक सुनील शर्मा, हॉस्पिटल मैनेजर राहुल भारद्वाज, विशाल व्यास तथा सुनीता गहलोत, छाया, सुरेंदर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *