नोखा में अधीक्षण अभियंता सहित डिस्कॉम के अन्य अधिकारी पहुंचे थे धरनार्थियों से वार्ता करने
नोखा नगर पालिका अध्यक्ष पर आपा खोने और अभद्रता करने के लगे आरोप
देवेन्द्र वाणी न्यूज़, बीकानेर। नोखा नगर पालिका अध्यक्ष सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों पर आपा खोने और अभद्रता करने के आरोप जोधपुर डिस्कॉम के अधिकारियों ने लगाए हैं। इस मामले को लेकर डिस्कॉम अधिकारियों की ओर से नोखा एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा गया है।
एसडीएम नोखा को सौंपे गए ज्ञापन के अनुसार नोखा में धरने पर बैठे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनारायण झंवर, नगर पालिका उपाध्यक्ष निर्मल कुमार और अन्य पार्षदों से वार्ता के लिए जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियन्ता, सहायक अभियन्ता निमिष लखनपाल, कनिष्ठ अभियंता नन्दकिशोर मीणा नगर पालिका कार्यालय पहुंचे थे। उस दौरान तहसीलदा राजस्व नरेन्द्र बापोडिया की मौजूदगी में वार्ता शुरू हुई। बीस सूत्री मांगों पर चल रही वार्ता के दौरान छह बिन्दुओं पर सहमति भी बन गई थी। इसी दौरान अधीक्षण अभियंता के मोबाइल पर कॉल आ गई तो उन्होंने अपने मातहत सहायक अभियंता को श्रीडूंगरगढ़ अधिशाषी अभियंता को कॉल लगाकर बात करवाने को कहा। इसी बात से नगर पालिका अध्यक्ष श्रीनारायण झंवर आपा खो बैठे और झपट्टा मार कर सहायक अभियंता के हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश करते हुए गाली-गलौच और मारपीट करने पर उतारू हो गए। वहां मौजूद पुलिस अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने उन्हें बचाया। जिसके बाद तहसीलदार राजस्व व सभी विभागीय अधिकारी वहां से पुलिस के साथ निकलकर नगरपालिका से बाहर निकल गए।
कुल मिलाकर जनप्रतिनिधियों का इस प्रकार से आपा खोना और लोकसेवकों के साथ अभद्रता करना, स्वतंत्र लोकतंत्र के लिए उचित नहीं माना जा सकता है। सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन अभद्रता और मारपीट करना कानूनी जुर्म भी है।