15 अगस्त के बाद आम आदमी पार्टी खोलेगी पत्ते! आप नेताओं का बड़ा एलान

दिल्ली, पंजाब के बाद अब राजस्थान पर है आप की नजर
200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लडऩे की तैयारी कर रही है आम आदमी पार्टी

देवेन्द्र वाणी न्यूज़,बीकानेर। दिल्ली और उसके बाद पंजाब में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी की अब राजस्थान विधानसभा चुनाव पर नजर है। यहां भले ही उनकी सरकार बने या नहीं बने लेकिन जोश और जुनून पूरे परवान पर है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव को लेकर स्पष्ट किया कि पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी 15 अगस्त के बाद आ जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आप के प्रदेशाध्यक्ष नवीन पालीवाल ने जयपुर में मीडिया से कहा है कि दिल्ली और पंजाब के काम के मॉडल को राजस्थान में लागू करेंगे। दोनों प्रदेशों में जन हितेषी योजनाएं लागू की गई हैं। दिल्ली में सरकारी स्कूल प्राइवेट को मात कर रहे हैं, राजस्थान में क्या स्थिति है। चिकित्सा और बिजली की बात करें तो गहलोत सरकार ने चुनाव आते आते योजनाओं को लागू किया जबकी हमारी सरकारें शुरू से ही आम जनता को लाभ दे रही है, चुनाव में दिल्ली और पंजाब का मॉडल राजस्थान में भी लागू करेंगे।

वसुंधरा और गहलोत का है गठबंधन
पालीवाल ने मीडिया के सामने आरोप लगाया है कि भाजपा और कांग्रेस का गठबंधन है, गहलोत और वसुंधरा राजे का गठबंधन है, पांच साल कांग्रेस राज करती हैं, पांच साल भाजपा राज करती है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। आम आदमी पार्टी 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी और जल्द ही लिस्ट भी जारी की जाएगी। उन्होंने कहा है कि राजस्थान में कांग्रेस ने क्राइम, महिला अत्याचार, बजरी माफिया, पेपर लीक माफिया का राज यहां है। हमने पंजाब में सरकार बनते ही 6 माह में 300 यूनिट बिजली फ्री दी है, दिल्ली में अभी भी दे रहे हैं। लेकिन अशोक गहलोत जाते-जाते राहत दे रहे हैं। राजस्थान में किसी भी क्षेत्र में काम नहीं हो रहा है। इन्होंने जनता क्लिनिक का वादा किया था लेकिन धरातल पर नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *