बुधवार को इन स्थानों पर होंगे महंगाई राहत शिविर

देवेंद्र वाणी न्यूज़ , बीकानेर। महंगाई राहत कैंप, प्रशासन शहरों के संग तथा प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत बुधवार को विभिन्न क्षेत्रों में शिविर होंगे।
जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि बीकानेर नगरीय क्षेत्र में वार्ड 64 का शिविर गंगाशहर रोड स्थित बाल भारती स्कूल, वार्ड 65 का शिविर जैल वैल स्थित सामुदायिक भवन, वार्ड 36 का उरमूल सर्किल के पास स्थित राजकीय शार्दूल स्पोर्ट्स स्कूल तथा वार्ड 37 का सुभाषपुरा स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित होंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर स्थाई महंगाई राहत कैंप 30 जून तक आयोजित होंगे।
इसी श्रृंखला में नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़ वार्ड नं. 19 झंवर गेस्ट हाउस, खाजूवाला के वार्ड 11 का शिविर समता भवन एसबीआई रोड, देशनोक के वार्ड 11 का शिविर सामुदायिक भवन तथा नोखा के वार्ड 17 और 18 का सदर बाजार स्थित सेठ केबी स्कूल में शिविर होंगे।
इसी प्रकार प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत बीकानेर के मूण्डसर एवं तेजरासर, लूणकरणसर के बडेरण एवं बखूसर, श्रीडूंगरगढ़ के राजेडू एवं पुन्दलसर, कोलायत के नेणिया एवं कोलायत में, नोखा के बीरमसर, हंसासर एवं बेरासर, बज्जू के सेवड़ा, पूगल के मैकेरी, छत्तरगढ़ के सतासर, खाजूवाला के 17 केएचएम में शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *