देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। आरपीएससी द्वारा 12 से 20 फरवरी तक आयोजित होने वाली स्कूल व्याख्याता भर्ती परीक्षा में पहले दिन अभ्यार्थियों की उपस्थिति काफी कम रही। महज 37.66 प्रतिशत अभ्यार्थियों ने ही परीक्षा दी। दो पारियों में हुई इस परीक्षा में पहली पारी में 39 परीक्षा केन्द्रों पर 14034 अभ्यार्थियों में से 5663 अभ्यार्थी ही परीक्षा देने पहुंचे। वहीं दूसरी पारी में 33 केन्द्रों पर पंजीकृत 11820 परीक्षार्थियों में से 4075 जनों ने ही परीक्षा दी। सुबह से शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में कैंडिडेट नजर आने लगे थे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पहले परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहनता से जांच पड़ताल की गई और तय नियमों व ड्रेस कोड के आधार पर ही प्रवेश दिया गया। हर सेंटर पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया। हर सेंटर पर कैंडिडेट्स को परेशानी नहीं हो इसके लिए बोर्ड लागाए गए। सेंटर के स्टाफ ने भी कैंडिडेट्स का सहयोग किया। जहां कैंडिडेट परीक्षा देने में व्यस्त रहे वहीं कैंडिडेट्स के परिजनों ने सेंटर्स के आसपास डेरा जमाया। सभी केंद्रों के लिए अधीक्षक नियुक्त कर दिए गए हैं।