देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर। भक्तमाल कथा आयोजन समिति की ओर से श्रीरामानंदीय वैष्णव परम्परान्तर्गत श्रीमदजगद्गुरु मलूकपीठाधीश्वर पूज्य श्रीराजेन्द्रदास देवाचार्यजी महाराज के श्रीमुख से सप्तदिवसीय श्रीभक्तमाल की कथा का आयोजन 12 से 18 मार्च तक भीनासर स्थित श्रीमुरलीमोहर मैदान में किया जाएगा। जिसके पोस्टर का विमोचन रविवार को मुरली मनोहर धोरे पर किया गया। आयोजन समिति के मयंक भारद्वाज ने बताया एक लम्बी अवधि के पश्चात श्रीमुरली मनोहर मैदान पर एक धार्मिक आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत श्रीराजेंद्रदास महाराज के श्रीमुख से उत्कृष्ट ग्रन्थ श्रीभक्तमाल की कथा के प्रवचन से,स्वामीजी महाराज के चतुर्मास (चौमासे) के प्रवचनों की सुखद स्मृतियों का पुन: स्मरण होगा। गजानंद रामावत व घनश्याम रामावत ने आयोजन स्थल पर एक विशाल पांडाल का निर्माण किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के सुविधार्थ बीकानेर शहर के प्रमुख मार्गों तथा आसपास के गांवों से कथा पांडाल तक पहुंचने हेतु निशुल्क बसों की सुविधा भी रहेगी। उन्होनें बताया कि कथा स्थल पर पांच हजार के करीब धर्मप्रेमियों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। पोस्टर विमोचन मौके पर अनेक धर्मप्रेमी मौजूद रहे।