देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर । बीकानेर सहित पूरे प्रदेश में मौसम ने फिर करवट ले ली है। बीते दिन रविवार को भी पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई स्थानों पर बादल छाए रहे। वहीं सर्द हवाओं ने भी लोगों को ठिठुरा दिया। हालांकि बादलों की वजह से न्यूनतम तापमान में जरूर बढ़ोतरी हुई है। लेकिन दिनभर चली ठंडी हवाओं ने राजस्थान में फिर से सर्दी बढ़ने का आसार नजर आ रहे हैं।

मौसम विभाग के अनुसार आगामी दिनों में मौसम अधिकांश साफ रहने का अनुमान है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में भी बारिश देखने को मिल सकती है। बादलों के साथ हल्की बारिश का ये दौर 26 जनवरी तक रहने की संभावना है।पश्चिमी विक्षोभ के असर से कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को भरतपुर संभाग और मंगलवार से पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर तथा कोटा में बारिश होने के आसार है।