देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था एम एम ग्राउंड, के आदित्य जावा ने तीन गोल्ड और एक सिल्वर जुगल जावा तीन सिल्वर और एक गोल्ड वही निधि घाट ने दो गोल्ड व सिल्वर वही हर्षिता विश्नोई ने तीन गोल्ड एक सिल्वर मेडल प्राप्त किया बीकानेर आगमन पर संस्था द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया इन चारों खिलाड़ी ने 15 मेडल प्राप्त कर राजस्थान का मान और सम्मान बढ़ाया इस अवसर पर द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के तीरंदाज लगातार राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बीकानेर के साथ राजस्थान का नाम भी स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करवा रहे हैं संस्था के उभरते हुए तीरंदाज आदित्य जावा जुगल जावा मसदीप इन खिलाड़ियों ने आंध्र प्रदेश विजयवाड़ा में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड व सिल्वर मेडल जीत कर बीकानेर के साथ राजस्थान का नाम रोशन किया और संस्था का मान बढ़ाया और संस्था के प्रशिक्षक गणेश लाल व्यास व अनिल चागरा ने पदक विजेता खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी
द्रोणाचार्य तीरंदाजी संस्था के सचिव राहुल व्यास ने कहा कि आगे होने वाली प्रत्येक प्रतियोगिता मे संस्था के खिलाड़ियों द्वारा और अच्छा प्रदर्शन व पदक हासिल किए जायेंगे