चार स्थानों पर शुरू हुए केन्द्र, 80 महिलाओं को मिला रोजगार
देवेन्द्रवाणी न्यूज़, बीकानेर। कम्यूनिटी वेलफेयर सोसायटी की महिला विंग द्वारा गुरुवार से एक साथ चार स्थानों पर रोजगार केन्द्र प्रारंभ किए गए हैं। सोसायटी अध्यक्ष कन्हैयालाल भाटी ने बताया कि भाटोलाई तलाई के समीप रामदेव पार्क क्षेत्र, एमएम ग्राउंड केे सामने वाल्मिकी बस्ती क्षेत्र, पुरानी गिन्नाणी व नत्थूसर बास स्थित सोसायटी कार्यालय में रोजगार केन्द्र प्रारंभ किए जा रहे हैं। अध्यक्ष भाटी ने बताया कि प्रत्येक केन्द्र में पांच हाइटैक सिलाई मशीनें लगाई गई हैं। प्रत्येक सेंटर पर अलग-अलग शिफ्ट में 20 महिलाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है, यानि एक साथ कुल 80 महिलाओं को आज से सिलाई के क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध हो गया है। कम्यूनिटी वैलफेयर सोसायटी के संरक्षक राजकुमार किराड़ू ने बताया कि संस्था का यह वर्ष महिला सशक्तिकरण को समर्पित है। इसी उद्देश्य के चलते बीकानेर के विभिन्न स्थानों पर रोजगार केन्द्र खोले जाएंगे तथा प्रयास रहेगा कि रोजगार केन्द्र पर प्रत्येक महिला को प्रतिदिन लगभग 250-300 रुपए की आय मिले। संस्था की मुख्य प्रशिक्षक बाला स्वामी ने बताया कि उक्त हाइटेक सिलाई मशीनों पर कार्य करने के लिए जिन महिलाओं को सात दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा अब वे अपने नजदीकी रोजगार केन्द्र पर जाकर सिलाई का कार्य करना शुरू कर सकती हैं। संस्था की गुड्डी गहलोत व सरिता सांखला ने बताया कि सिलाई के अलावा डिस्पोजल उत्पाद के लिए अंकुर गहलोत, ड्राइफ्रूट कटिंग कार्य के लिए रेखा अग्रवाल व सिलाई का कार्य देने वाले आनन्द पुरोहित द्वारा जॉब उपलब्ध हो रहा है।