देवेन्द्रवाणी न्यूज,बीकानेर।बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया एवं सचिव वीरेंद्र किराडू ने रिको लिमिटेड की तबादला नीति से बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों में चरमराई बिजली एवं सफाई व्यवस्था बाबत प्रबंध निदेशक रिको लिमिटेड के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल को सौंपा | ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में रिको लिमिटेड द्वारा बार बार तबादलों की लिस्टें निकाली जा रही है जिससे बीकानेर के औद्योगिक विकास पर भारी असर पड़ रहा है | वर्तमान में बीकानेर में वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ साथ जेईएन तक का तबादला कर दिया गया है जिसके कारण उद्योगों की सुनने वाला भी क्षेत्रीय कार्यालय में कोई नहीं है | बीकानेर में रिको के उच्चाधिकारी आकर काम को संभालते हैं तब तक फिर एक बार उनका तबादला कर दिया जाता है जिससे औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली, साफ़ सफाई जैसी समस्याएं जस की तस रह जाती है | वर्तमान में बीकानेर के औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली एवं साफ़ सफाई व्यवस्थाएं पूर्णतया चरमरा गई है | सभी औद्योगिक क्षेत्रों में चारों और अन्धकार रहता है जिसमें रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र जो कि पूर्णतया औद्योगिक एवं आवासीय कोलोनियों से घिरा हुआ है जिसमें 90% लाइटें बंद पड़ी है | जिससे आए दिन चोरियां एवं दुर्घटनाएं घटती रहती है साथ ही औद्योगिक क्षेत्रों में नाले टूटे हुए हैं और पानी सडकों पर बह रहा है लेकिन बार बार तबादला नीति के चलते उद्यमियों की सुनने वाला कोई नहीं है | रिको प्रशासन को चाहिए कि वरिष्ठ अधिकारियों को कम से कम 2 साल के लिए एक ही क्षेत्रीय कार्यालय में रखा जाए ताकि अधिकारी काम को समझ सके और सुधार की दिशा में काम कर सके | जहां एक और बीकानेर जिला प्रशासन बीकानेर का काया पलट करने में लगा है वहीं दूसरी और रिको लिमिटेड द्वारा औद्योगिक क्षेत्रों को बदहाली की और झोंका जा रहा है जो बीकानेर के सौन्दर्य एवं औद्योगिक स्वरुप को बिगाड़ने की और अग्रसर हो रहा है | रिको प्रशासन की बार बार तबादला नीति से उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों में भी भारी रोष व्याप्त है जो भविष्य में किसी विद्रोह का कारण साबित हो सकता है जिसकी पूर्णतया जिम्मेवारी रिको प्रशासन की रहेगी |