देवेन्द्रवाणी न्यूज़,बीकानेर। नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से जबरेश्वर मंडल की ओर से इस वर्ष के अंतिम दिन आज हनुमान चालीसा अखंड पाठ आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखा जाए। गोगागेट क्षेत्र में पशु चिकित्सालय के पीछे स्थित जबरेश्वर महादेव मंदिर परिसर में यह आयोजन शुरू किया गया है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि 31 दिसंबर को आज सुबह 8:00 बजे से हनुमान चालीसा के पाठ शुरू हुए हैं। हनुमान चालीसा के यह पाठ आज दिनभर और कल लगातार जारी रहेंगे। पाठ संपूर्ण होने के बाद हवनकर पूर्णाहुति दी जाएगी। इसके बाद विशेष आरती और महाभोग लगाया जाएगा। आयोजकों के अनुसार लगातार चलने वाले हनुमान चालीसा के पाठ का कार्य 30 से 40 भक्तों की टीम को सौंपा गया है साथ ही कोई भक्त जुड़ता है तो भक्तिरस का आनंद ले सकता है। उन्होंने बताया कि आजकल युवा नया वर्ष मनाने के लिए पार्टी आदि का आयोजन करते हैं इन आयोजनों में नशा करने की प्रवृत्ति भी बढ़ती जा रही है उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश देने के लिए जबरेश्वर मंडल कि यह आयोजन किया जा रहा है।