जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर बिजली संकट गहरा गया है। प्रदेशभर में रबी की पैदावार की वजह से बिजली की डिमांड बढ़ गई है। ऐसे में सरकार ने प्रदेश में एक से तीन घंटे तक बिजली कटौती करने का फैसला किया है। जिसके तहत ग्रामीण इलाकों में सुबह 6:30 से 7:30 संभाग मुख्यालय पर सुबह 7:30 से 8:30 और इंडस्ट्रियल एरिया में शाम 5:00 से 8:00 तक बिजली कटौती की जाएगी। हालांकि यह फैसला जलापूर्ति, अस्पताल ऑक्सीजन सेंटर और आपातकालीन सेवा क्षेत्र में लागू नहीं होगा।दरअसल, राजस्थान में पिछले कुछ वक्त से बिजली की डिमांड बढ़ गई है। इस वजह से राज्य में 2 करोड़ से ज्यादा यूनिट की कमी पड़ गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए अब सरकार ने बिजली कटौती करने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि कोयले की किल्लत की वजह से पावर प्रोडक्शन पर असर पड़ रहा है। फिलहाल जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक पावर कट किया जाएगा। बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इसमें उन्होंने किसानों को रबी की फसल के लिए उचित बिजली देने की बात कही। इसके बाद अधिकारियों ने प्रदेशभर में बिजली कटौती का रोस्टर जारी कर दिया है।हालांकि ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोयला संकट दूर होने के साथ भविष्य ने अगर बिजली उत्पादन बढ़ गया तो कटौती का समय घट सकता है। वहीं कुछ जिलों में बिजली कटौती को पूरी तरह बंद भी किया जा सकता है।